नया सवेरा नेटवर्क
दिल्ली। गांधी नगर बाजार में बृहस्पतिवार सुबह एक इमारत में आग लग गई। अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि आग बड़े पैमाने पर नहीं फैल पाई। उन्होंने बताया कि सुबह नौ बजे आग लगने की सूचना मिली। इस घटना में किसी के हाताहत होने की सूचना नहीं है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि आग इमारत के भूमिगत तल में लगी। यहां कुछ मशीनें रखी हुई थीं। अधिकारी ने बताया कि चार दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और और 30 मिनट में आग पर काबू ला लिया।
0 टिप्पणियाँ