नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। रविवार को चार लोग डेंगू संक्रमित मिले। इसी के साथ जिले में अब तक मिलने वाले डेंगू मरीजों की संख्या 315 तक पहुंच चुकी है। इसमें से 246 शहर और 69 मरीज ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. एके सिंह ने बताया कि रविवार को जिन इलाकों से डेंगू संक्रमित मिले उनमें शहर का कटरा, मम्फोर्डगंज, झलवा के साथ मांडा ब्लॉक शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ