नया सवेरा नेटवर्क
आंध्रप्रदेश। विजयनगरम में रविवार शाम को 2 ट्रेनें टकरा गईं। हादसे में 13 यात्रियों की मौत जबकि 50 यात्री घायल हो गए। हादसा अलमांडा-कंकट पल्ली के बीच हुआ है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार विशाखापट्टनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन को विशाखापट्टनम रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कुल 5 डिब्बे पटरी से उतरे इसमें 3 आगे वाली ट्रेन के और 2 पीछे वाली ट्रेन के थे।
वहीं हादसे के कारण विजयनगरम रूट पर 12 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। वहीं 15 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। 7 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई है। हादसे के बाद केंद्र और राज्य सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है। केंद्रीय रेल मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए और घायलों को 2 लाख रुपए और मामूली चोट लगने पर 50 हजार के मुआवजे का ऐलान किया है। वहीं आंध्रप्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपए दिए जाएंगे।
![]() |
AD |
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ