प्रयागराज: निजी कंपनी के एमडी समेत छह पर एफआईआर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। सिविल लाइंस थाने में काइन कार्ट सर्विसेज लिमिटेड के एमडी अनुराग चंदेल, विजय कुमार सिंह, सूर्य प्रकाश जायसवाल, लीडर एसोसिएट सुमित खरे, कुनाल, डॉ. नवनीत निवासी एल्गिन रोड, यूनियन चर्च के सामने सिविल लाइंस के खिलाफ रकम हड़पने, धमकी का मुकदमा दर्ज हुआ है। सिविल लाइंस पुलिस कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
कैंट में राजापुर, गंगानगर के रहने वाले मुकेश कुमार मौर्य का आरोप है कि उन्होंने अपने तथा पारिवारिक सदस्यों के लिए कंपनी की बिस्क मीनिंग कंट्रैक्ट स्कीम व दूसरी स्कीम निवेश के उद्देश्य से खरीदी। मुकेश और परिवार के सदस्यों ने 3 लाख 76 हजार रुपये का निवेश किया। आरोप है कि कुछ दिन बाद एथेरियम क्रिप्टोकरंसी ई-अकाउंट कंपनी बिट सेवन पे की ओर से मेंटेनेंस के नाम पर बंद कर दिया गया। वेबसाइट भी बंद कर दी गई। आरोप है कि निवेश के बाद कंपनी की ओर से आज तक कोई भी धनराशि न तो लाभांश और न ही मूलधन कंपनी से वापस किया गया। आरोपी अब धमकी दे रहे हैं। सिविल लाइंस पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।


