प्रयागराज: राष्ट्रीय एकता का संदेश लेकर बाइक रैली लखनऊ रवाना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। सीआरपीएफ की महिला विंग राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना का संदेश देते हुए सोमवार को आजाद पार्क से बाइक रैली लेकर लखनऊ के लिए निकली। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्तूबर को यह रैली स्टेच्यू ऑफ यूनिटी एकता नगर गुजरात पहुंचेगी।
31 अक्तूबर, 2023 को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के पूरा देश मनाने जा रहा है। इसी क्रम में सरदार पटेल का संदेश लेकर सीआरपीएफ की महिला बाइक रैली 2023 देश के विभिन्न स्थानों से चलकर 15 राज्यों से गुजरेगी। रैली उनके राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना के संदेश का प्रचार-प्रसार करते हुए दिनांक 31 अक्तूबर को गुजरात पहुंचेंगी। पांच अक्तूबर को शिलांग से यह रैली चली थी।
रविवार को वाराणसी होते हुए सीआरपीएफ कैंप पड़िला पहुंची। सोमवार को शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क से विदा करने के लिए फ्लैग ऑफ समारोह हुआ। मुख्य अतिथि सांसद केशरी देवी पटेल और सांसद रीता बहुगुणा जोशी और सोरांव विधायक गीता पासी ने रैली को हरी झंडी दिखाई। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स टीम की लीडर को स्मृति चिन्ह भेंट किया। केंद्रीय विद्यालय की छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। आयोजन के दौरान सीआरपीएफ के डीआईजी प्रभाकर त्रिपाठी और डीआईजी संजीव राय, उपकमांडेंट पीके अटल समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।


