प्रयागराज: रेलवे में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर जेल भेजी गई अपूर्वा सोनकर और उसके पति ने कई लोगों के साथ ठगी की थी। झलवा का एक फोटोग्राफर भी नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार हुआ है। उसने धूमनगंज थाने में दंपती समेत तीन के खिलाफ ठगी समेत अन्य की धारा में एफआईआर दर्ज कराई है। झलवा निवासी शशि प्रकाश शर्मा ने अपूर्वा सोनकर, उसके पति मोहित यादव और भाई दार्शनिक सोनकर के खिलाफ धूमनगंज में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को बताया 2015 में एक कार्यक्रम के दौरान दारागंज में दार्शनिक सोनकर से उसकी मुलाकात हुई थी।
उसने अपने जीजा मोहित यादव से मिलवाया। बताया था कि वह रेलवे में नौकरी लगवा देंगे। अपूर्वा सोनकर से भी मिला। इस दौरान उसने 90 हजार का चेक किया। इसके बाद 20-20 हजार रुपये जमा किया था। लेकिन उसकी परिजनों की नौकरी नहीं लगी। वह दार्शनिक से रुपये मांगनेलगा तो उसने धमकी दी और फिर नंबर ब्लॉक कर दिया। परेशान होकर वह अपूर्वा के घर जाकर रुपये मांगा लेकिन इन लोगों ने रुपये नहीं लौटाए। आखिर में परेशान होकर एफआईआर दर्ज कराई है।
बता दें कि दारागंज की एक प्रतियोगी छात्रा ने अपूर्वा सोनकर समेत अन्य के खिलाफ रेलवे में नौकरी लगवाने के ठगी करने की एफआईआर दर्ज कराई थी। दारागंज पुलिस ने जांच के बाद अपूर्वा सोनकर उसके पति मोहित समेत तीन को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। इसके अलावा एक सिविल लाइंस में भी ठगी करने का मुकदमा दर्ज है।


