जौनपुर: जश्ने ईद मिलादुन्नबी का निकला जुलूस | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: जश्ने ईद मिलादुन्नबी का निकला जुलूस  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

सजावट ऐसी की जमीं पर उतर आया चांद

खेतासराय जौनपुर। नगर का ऐतिहासिक जश्ने ईद मिलादुन्नबी शनिवार की शाम बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। पहले दिन परम्परागत तरीके से अंजुमनों द्वारा जुलूस निकाला गया। क़स्बे की बड़ी मस्जिद समेत अन्य मार्गो को बहुत ही भव्य रूप से दूधिया रोशनी और झालरों से सजाया गया। कार्यक्रम के चलते मुख्य मार्ग रूट डाइवर्जन रहा। सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने कड़े बंदोबस्त किए। सायं सात बजे शहीदी चौक स्थित जलसागाह के सामने से जुलूस प्रारम्भ हुआ। जुलूस की शुरु आत अंजुमनों के नातिया कलाम से हुआ। जुलूस में अंजुमन नूरे खुदा, अंजुमन शाफए महशर, अंजुमन यासीन, अंजुमन हनिफया मोईनिया ख्वाजापुर के रजाकार नातिया कलाम पेश करते हुए चल रहे थे। जुलूस में शामिल अखाड़ा भुलई शाह मरहूम, अखाड़ा सिद्धिकिया अटाला मस्जिद, अखाड़ा फतेह मोबीन हम्माम दरवाजा, अखाड़ा रजब उस्ताद के खिलाडि़यों ने अपनी कला का प्रदशर््ान किया। जुलूस नगर का भ्रमण करने के बाद देर रात जलसागाह पहुंच कर जलसे में परिवर्तित हो गया। जलसे में मुफ्ती अवैस अहमद मिस्बाही तथा मौलाना मोहम्मद खालिद मिस्बाही ने पैगम्बर मोहम्मद साहिब के उच्च पर प्रकाश डालते हुऐ  तकरीर पेश किया। जलसे का आरम्भ कारी जलालुद्दीन ने तेलावत कुरआन का पाठ करके किया। जलसा की सदारत मौलवी हस्साम जौनपुरी ने किया। जुलूस का संचालन मो सर्फराज ने किया। जलसे में मुख्य रूप से मौलाना हामिद रज़ा, चेयरमैन वसीम अहमद, मो असलम खान, अबसार कुरैशी, हाफिज शफीकुल कादरी, मौलाना सेराज अहमद, हाफिज जुबेर अहमद आदि  मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मदरसे के नाजि़म सैयद ताहरि ने किया।

पुलिस की कड़ी निगरानी में रहा जुलूस

खेतासराय जौनपुर। जिले का सबसे अतिसंवेदनशील खेतासराय कस्बा पुलिस के कड़ी निगरानी में रहा । यातायात की दृष्टि ट्रैफ़कि पुलिस भी जिले से बुलाई। एसडीएम शैलेंद्र कुमार और सीओ शुभम तोदी ने पूरी सुरक्षा की कमान संभाल रखा था। एसओ चंदन रॉय ने बताया कि कार्यक्रम शकुशल रखने के लिए जिले से अतिरिक्त पुलिस के जवान बुलाए गए है। एक इंस्पेक्टर, एक एसओ, दस उपनिरीक्षक, डेढ़ सेक्शन पीएससी, दस महिला सिपाही, फायर ब्रिागेड समेत सर्किल की भी थाने की पुलिस बुलाई गई है। कंट्रोल रूम से कप्तान का फ़ोन वायरलेस पर घनघनाता रहा।


*T K COACHING CLASSES | An Institute of pure and applied knowledge | C.B.S.E & UP BOARD | Admission Open | Class 6th, 7th, 8th, 9th, 10th, 11th & 12th | Director - Tarkeshwar Sir | Subject - Math, Physics, Chemistry, Biology, English | Mo. 884060 6138, 8802 403517 | Geeta Gyan Mandir Near Suhag Palace, Teachers Colony, Naiganj, Jaunpur*
विज्ञापन


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ: श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर | कॉलेज कोड: S.P.3156 | बी.एड.| सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें