जौनपुर: समय सीमा के अंदर समस्याओं का हो निस्तारण: सीडीओ | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: समय सीमा के अंदर समस्याओं का हो निस्तारण: सीडीओ   | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

सम्पूर्ण समाधान दिवस  पर  जनता की सुनी गई समस्या 

जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी सार्इं तेजा सीलम की अध्यक्षता में काशीराम सामुदायिक भवन में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष 61 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 05 प्रार्थना पत्र का निस्तारण कर दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रार्थना पत्रों को देखते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर समस्याओं का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप व गुणवत्तापूर्ण कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन विभागों की संपूर्ण समाधान दिवस में समस्याएं प्राप्त हुई हैं, मौके पर जाकर निस्तारण कराएं। उन्होंने उपजिलाधिकारी तथा थाना प्रभारी से कहा कि जो भूमि संबंधी मामले हैं उसमें राजस्व, चकबंदी तथा पुलिस की संयुक्त टीम गठित करके मौके पर भेजकर निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि शासन का सख्त निर्देश है की जमीन संबंधी मामलों को तत्काल निस्तारण कराएं। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर ऋषभ देशराज पण्डरीक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह, तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ: श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर | कॉलेज कोड: S.P.3156 | बी.एड.| सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें