नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार हर जरूरत मंद परिवारों तक मूल भूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है। सड़क, बिजली,पानी,आवास,शौचालय,शिक्षा,स्वास्थ्य और चिकित्सा जैसी प्राथमिक आवश्यकता की योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े परिवारों तक सीधा पहुंच रही है। उक्त बातें उन्होंने रविवार को पटैला बाजार से रसूलपुर तक सड़क मार्ग का शिलान्यास करते हुए कही। उन्होंने कहा कि यह 1.2 किमी मार्ग 34 लाख रु पए खर्च कर गुणवत्ता युक्त नया बनाया जायेगा। इसके अलावा क्षेत्र के दर्जन भर अधिक टूटे फ़ूटे संपर्क मार्गो का नव निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार धर्म जाति और मजहब से उठकर सिर्फ विकास का काम कर रही है। प्रदेश में गुंडा,माफियाओं से निर्भय होकर ब्यापारी, किसान,छात्र और महिलाएं अपना काम कर रही है। जिसका परिणाम है आधी आबादी जो घर के भीतर कैद रहती थी। आज स्वतंत्र रूप से नौकरी व ब्यवसाय कर रही हैं। इस मौके पर अजीत सिंह,वंशबहादुर पाल,रंगीले वि·ाकर्मा,पप्पू सिंह ठेकेदार,राजू सिंह,कामे·ार उपाध्याय,अन्नू दूबे, परवेज अहमद, अब्दुल खां, राजेश यादव गिरीश मौर्या गौरव रिगन बैजनाथ यादव,सूरेश यादव, अशोक निगम, अमरनाथ मिश्रा, सत्यनारायण बिंद आदि मौजूद रहे।
Advt. |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ