नया सवेरा नेटवर्क
पंडित जी रामलीला समिति का ऐतिहासिक भरत मिलाप संपंन
जौनपुर। पंडित जी रामलीला समिति का ऐतिहासिक भरतमिलाप शुक्रवार को बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। चारो भाइयो का मिलन देख कर उपस्थित लोगों की आँखे भर आयी और चहुर्दिश वातावरण जयकारा की घोष से गूंज उठा। राम भरत की मिलाप देखने को हर कोई आतुर रहा। चौदह वर्ष की वनवास बिताने के बाद माँ जानकी के साथ श्री राम लक्ष्मण की अयोध्या वापसी एवं भरत जी की उत्सुकता की लीला देखने को हर कोई आतुर रहा अयोध्या पहुँचने पर चारो भाइयो का भाव विह्वल मिलन देख कर उपस्थित लोगों की आँखे नम हो गयी। चहुर्दिश पुष्प वर्षा एवं जयकारा से पूरा माहौल राममय हो गया। पण्डित जी रामलीला समिति के भरतमिलाप मे हाथी,घोड़ा,ऊंट,के साथ साथ माँ काली का मुखौटा,अखाड़ा,एवं सुंदर-सुंदर झांकियां,चौकी,तथा लाग मेले की शोभा बढ़ा रही थी। कार्यक्रम का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री गिरीश यादव ने भगवान श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया और अपने सम्बोधन मे कहा की भगवान राम और भरत का मिलन पूरी दुनिया को भाईचारगी एवं मोहब्बत का सन्देश और सभी को मर्यादा पुरु षोत्तम भगवान राम के आदशर््ाो पर चलने की प्रेरणा देता हैं। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि ज्ञान प्रकाशसिंह (समाजसेवी),प्रेम चंद चौबे, मनीष कुमार चौबे मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने मे विनोद कुमार बैंकर,रविप्रकाश सहित अन्य कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा। अंत मे पण्डित जी राम लीला समिति के महामंत्री अनिल कुमार जायसवाल ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ