जौनपुर: बी.आर.पी.इंटर कॉलेज के मिथिलेश यादव ने राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगीता में जीता गोल्ड मेडल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मध्य प्रदेश में नेशनल गेम्स आफ स्कूल की ओर से 67वीं राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगीता का हुआ आयोजन
जौनपुर। बी आर पी इंटर कॉलेज जौनपुर का छात्र नेशनल कुस्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर जनपद व प्रदेश का गौरव बड़ाते हुए बी आर पी इंटर कॉलेज जौनपुर का नाम बढ़ाते हुए गौरव गरिमा से मण्डीत किया जिससे विद्यालय परिवार और जनपद के खेल प्रशिक्षक व् खेल खिलाड़ियों में ख़ुशी की लहर व्याप्त हो गई जनपद के सभी संस्थाओं द्वारा हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की गई छात्र मिथिलेश यादव के द्वारा कुश्ती प्रतियोगिता में नेशनल स्वर्णिम पदक प्राप्त करने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य व सभी विद्यालय परिवार की उपस्थित में सम्मानित किया जाएगा
मध्य प्रदेश के विदिशा में नेशनल गेम्स आफ स्कूल की ओर से 67वीं राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगीता सब-जूनियर व जूनियर बालक 2023-24 का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर वर्ग 48kg में मिथिलेश यादव, बी.आर.पी. इन्टर कालेज ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया,वही सब-जूनियर वर्ग 38kg में अनिरुद्ध यादव, गोवर्धन इन्टर कालेज,मुफ्तीगंज,जौनपुर के छात्र ने तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रोन्ज मेडल हासिल किया। कुश्ती प्रभारी की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Ad |