जौनपुर: करंट से संविदाकर्मी की मौत,आक्रोशित लोगो ने रास्ता किया जाम | #NayaSaveraNetwork


जौनपुर: करंट से संविदाकर्मी की मौत,आक्रोशित लोगो ने रास्ता किया जाम  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

सिकरारा जौनपुर। सेमरी गांव में खराब विद्युत फाल्ट को सुधार रहे संविदा कर्मी की अचानक विद्युत सप्लाई आ जाने से उसकी चपेट में आने से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि शट डाउन लेने के बाद भी अचानक बिजली की आपूर्ति आ जानें से मौत हुई है। नाराज परिजनों ने सिकरारा- बरईपार मार्ग पर शव रखकर जाम कर दिया। लगभग एक घंटे बाद थानाध्यक्ष द्वारा मुकदमा दर्ज कराने के आ·ाासन पर जाम समाप्त हुआ। महेशपुर गांव निवासी पंकज उपाध्याय (34) विद्युत उपकेंद्र सिकरारा पर संविदा कर्मी के तौर पर तैनात थे। शाहपुर फीडर के फाल्ट को बनाने की जिम्मेदारी उन्ही पर थी। लोगो ने बताया कि सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे के करीब सेमरी गांव में 11 हजार की तार में फाल्ट की सूचना ग्रामीणों ने पंकज को दिया। सूचना पर फाल्ट सही करने पंकज मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि पंकज फाल्ट सही करने के लिए शट डाउन लेकर खम्भे पर चढ़कर सही कर रहे थे तभी विद्युत आपूर्ति आ गई। आपूर्ति आते ही पंकज धू - धुकर जलकर खम्भे से नीचे जमीन पर गिर पड़े। लोगो की माने तो पंकज की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर शव सिकरारा- बरईपार मार्ग पर रखकर बैठ गए। इस दौरान वहां भारी भीड़ लोगो की इकठ्ठा हो गई। पंकज मां बाप का इकलौता पुत्र था। उसी की कमाई से परिवार की अजीविका चलता था। पंकज की तीन बेटियां व एक छोटा पुत्र है। घटना से परिवार में कोहराम मचा है।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ: श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर | कॉलेज कोड: S.P.3156 | बी.एड.| सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें