जौनपुर: डीसी मनरेगा ने किया निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
तेजी बाजार जौनपुर। क्षेत्र के ग्राम पंचायत कठार में डीसी मनरेगा ने आकस्मिक निरीक्षण किया जहां पंचायतभवन, सड़के, विद्यालय, समतलीकरण, आवास, शौचालय पानी की टंकी, खेल का मैदान, हाईमास्क लाइट मेडबंदी आदि कार्यों की बारीकी से निरीक्षण किया । वही प्रशन्नता व्यक्त करते हुए गुणवत्ता की तारीफ की हमारे गाँव के विकास के लिए मेरे प्रस्ताव को मानते हुए सौगात के रूप में एक पुल निर्माण का भी आ·ाासन दिया। इस मौके पर उपयुक्त मनरेगा सुशील कुमार त्रिपाठी खंड विकास अधिकारी मनरेगा धर्मेंद्र द्विवेदी एपीओ रोहित मिश्रा सचिव उमेंद्र यादव जेई अखिलेश यादव ग्राम प्रधान रिकी अवनीश सिंह इंद्रजीत मौर्य आदि मौजूद रहे ।
![]() |
| Advt. |
![]() |
| Advt. |
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent



