जौनपुर: सरकार कर रही किसानों के हित में काम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक के गौराबादशाहपुर कस्बा स्थित बारी मार्ग पर मंगलवार को धर्मापुर फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के कार्यालय का उद्घाटन पूर्व विधायक डॉ. हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के हित के लिये लगातार काम कर रही है। लिफ्यो फार्म वेंचर से विक्रम सिंह और मयंक सिंह ने बताया कि सेंटर सेक्टर स्कीम की योजना फार्मेशन एंड प्रमोशन आफ 10 हजार एफपीओ के तहत बने धर्मापुर ब्लाक में इस कार्यालय का शुभारंभ हुआ। इसका उदद्देश्य किसानों को बिचौलियों से बचाना तथा किसानों की आय दो गुनी करना है। इस दौरान पांच किसानों ने कंपनी का शेयर भी लिया। जिन्हें प्रमाणपत्र दिया गया। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर, व्यापार मंडल अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम वि·ाकर्मा, अजय प्रताप पाल, उमेश सिंह, लालबिहारी सिंह, अभिमन्यु छोटू सिंह, मनोज सिंह, अतुल कुमार, अशोक पाठक, स्वामीनाथ, गुंजा पाठक, निलेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
![]() |
| Advt. |
![]() |
| Advt. |



