जौनपुर: तमंचा संग तीन पशु तस्कर गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज जौनपुर। क्षेत्र के करियांव स्थित पंगुलबाबा कुटी से पुलिस ने तमंचे के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई हैं। इनके पास से मादक पदार्थ समेत चोरी की गई भैस का 37 हजार नगद बरामद किया गया हैं। मीरगंज पुलिस बीती रात पंगुलबाबा कुटी पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि शारदा सहायक 39 नहर के समीप तीन लोग मौजूद हैं और उनके पास अवैध असलहा भी है। सूचना को सक्रियता से लेते हुए थानाध्यक्ष मीरगंज उदयप्रताप सिंह मय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो पुलिस को देख तीनो युवक भागने लगे। किन्तु पुलिस ने दौड़ा कर तीनो को पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से एक तमंचा, कारतूस, 2 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मोहम्मद इमरान उर्फ मुन्तर पुत्र शकील, मोहम्मद इरफान उर्फ सुंतर, उमर उर्फ राज निवासीगण रामगढ़ थाना मीरगंज बताया। गिरफ्तार करने वाली टीम में समीम खान, राकेश तिवारी, धर्मेंद्र पासवान, उदयप्रताप, चंचल यादव, मनोज कुमार सहित अन्य शामिल रहे।
![]() |
| Ad |
![]() |
| Advt. |


