जौनपुर: राम-भरत के मिलन पर छलके नैन, अपलक अभिभूत हुए नगरवासी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भरत मिलाप देखने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
फोटो---4,5,8,10
जौनपुर। श्रीराम लीला एवं भारत मिलाप कमेटी सिपाह मानीक चौक का ऐतिहासिक दशहरा व भरत मिलाप सुंदर-सुंदर झांकियां के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव द्वारा भगवान राम की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण करके किया। कमेटी के संयोजक मनीष श्रीवास्तव द्वारा मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीशचन्द्र यादव व नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ रामसूरत मौर्या का माल्यार्पण व अंग वस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरु आत में भगवान श्रीराम की सेना और लंकापति रावण की सेना के बीच युद्ध हुआ। जिसके बाद रावण के पुतले का दहन किया गया। जिसके बाद भरत मिलाप के कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मानिक चौक से चलकर भगवान भरत और शत्रुघ्न गाजे बाजे के साथ सिपाह त्रिराहे पर पहुचे जहाँ पर भगवान श्री राम व लक्ष्मण से मिलाप हुआ इस ऐतिहासिक मिलाप को देखकर सभी की आँखे नम हो गयी। चारो भईया के जयकारा से माहौल गूंज उठा। इस ऐतिहासिक मिलाप के बाद भगबान श्री राम, लक्ष्मण.भरत, शत्रुधन व सीता मैया की आरती खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, डॉ रामसूरत मौर्या, पंडित रजनीकांत द्विवेदी, श्याम मोहन अग्रवाल, अनिल श्रीवास्तव बबलू, रामभरत यादव, मनीष श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, सौरभ, राजेश यादव, अविनाश श्रीवास्तव, डॉ अशोक अस्थाना द्वारा की गयी। जिसके बाद चारो भईया और सीता माता व सुन्दर सुन्दर झाकियों, काली जी अखाड़ा के साथ मानिक चौक स्तिथ कंट्रोल रूम के पास गए जहाँ पर मनोज तिवारी, अलोक व गौरव श्रीवास्तव द्वारा झाकियों पुरस्कार वितरण किया गया। इस मौके पर मनीष श्रीवास्तव, राजेश यादव, अनिल श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, रामभरत यादव, सौरभ,गौरव श्रीवास्तव,शास्वत श्रीवास्तव, हर्ष, अनूप यादव, मनीष द्यष्, प्रकाशचंद्र सेठ, उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, अविनाश श्रीवास्तव, हीरालाल यादव और रविन्द्र प्रजापति आदि लोग प्रमुख रूप से रहे। शाहगंज संवाददाता के अनुसार नगर के ऐतिहासिक भरत मिलाप का जुलूस अपनी पूरी आन-बान और शान के साथ बुधवार की रात से निकला जो गुरु वार की सुबह पुराना चौक में चारों भाइयों की नम आंखों के मिलन के साथ संपन्न हुआ। मर्यादा पुरु षोत्तम भगवान श्रीराम का पुष्पक विमान रूपी रथ शाहपंजा मोहल्ला स्थित संगत जी मंदिर से रात दो बजे निकला। जो अयोध्या रूपी नगर के अपने निर्धारित मार्गों से होता हुआ डाकखाना तिराहे पर पहुंचा जहां भगवान श्रीराम, मां जानकी और भाई लक्ष्मण के दीदार को श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। पुष्पक विमान रूपी रथ का का मार्ग प्रशस्त करने के लिए लिए रथ के आगे पागल, खूनी, अंग्रेज़ी बैंड, धर्म ध्वज, वानर वेश में कलाकार अपनी कला का प्रदशर््ान करते रहे। कीर्तन मंडली की धुन राम जी तिहारो चरित मनोहर, गावत सकल अवधवासी की धुन के साथ विभिन्न स्थानों पर आरती और घरों से पुष्पवर्षा होती रही। पुष्पक विमान आजमगढ़ चौक, अस्पताल रोड, श्रीरामपुर रोड, कोतवाली चौक, लोहामंडी, रामलीला भवन गली होता हुआ पुराना चौक पहुंचा। जहां मर्यादा पुरु षोत्तम श्रीराम, लखन भाई भरत और शत्रुध्न से मिले। चौदह वर्ष वनवास और लंका पर विजयश्री प्राप्त कर अयोध्या पहुंचने पर भाइयों का मिलन देख हर किसी की आंखे नम हो गर्इं। भाइयों के मिलन पर जमकर आतिशबाजी हुई। कार्यक्रम के प्रसारण के लिए डाकघर तिराहे पर प्रसारण मंच और अतिथियों के लिए आजमगढ़ चौक पर केंद्रीय पंडाल स्थापित किया गया। पुष्पक विमान के पीछे धर्म की रक्षा और कुरीतियों पर प्रहार करती आकर्षक झांकियां, माँ दुर्गा की शोभा यात्राओं ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। मेले के सफल आयोजन के लिए समिति के अध्यक्ष संदीप जायसवाल ने सदस्य, पदाधिकारियों, आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
धर्मापुर संवाददाता के अनुसार गौराबादशाहपुर कस्बे का प्रसिद्ध भरत मिलाप बुधवार की रात धूमधाम से मनाया गया। चारो भाइयों श्रीराम, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न का मिलन देख श्रद्धालुओं के आंसू आ गये। आकर्षक झांकियां व लाग देख दशर््ाक भावविभोर हो उठे। भरत मिलाप देखने भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। कस्बा के गौरा रामलीला व भरत मिलाप समिति तथा बादशाहपुर रामलीला व भरत मिलाप समिति ने शोभायात्रा निकाली। दोनों तरफ से निकाली गयी शोभायात्रा में डीजे की धुन पर युवा खूब थिरके। नाच गाने के साथ ही आकर्षक लाग व झांकियां शामिल रहीं। शोभायात्रा का समापन गुरु वार की सुबह हुआ। इस अवसर चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर, ईओ डा. अनुपम सिंह, रामलीला समिति के अध्यक्ष पप्पू चौरसिया, किशन साहू, भरत मिलाप समिति के अध्यक्ष अजीत सोनकर, दीपक जायसवाल टीटू, सुजीत जायसवाल, संजय साहू, धर्मेन्द्र गुप्ता, सर्वेष अग्रहरि, हरिशंकर बाबा आदि लगे रहे। शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। एसपी सिटी बृजेश गौतम व सीओ केराकत गौरव शर्मा डटे रहे। एसओ विनय मिश्र व कस्बा चौकी इंचार्ज रामजी सैनी के साथ ही जनपद के कई थानों की फोर्स व पीएसी के जवान चक्रमण करते रहे।
मडि़याहूं संवाददाता के अनुसार श्री रामलीला समिति मडियाहू की ओर से आयोजित भारत मिलाप की मनोहर झांकी देखकर उपस्थित जनसमूह भाव बिहवल हो उठा। पुष्प वर्षा व अमृत मय मानस की चौपाइया वातावरण को आनंद रस से शराबोर कर रही थी। भरत मिलाप की लीला देखने को हर कोई आतुर रहा। 14 वर्षों के वनवास की अवधी पुरी करके श्री राम अयोध्या लौटे तो उन्हें देखकर भरत भाऊक हो गए। भाव विह्वल हो चारों भाइयों ने बारी बारी से एक दूसरे से गले मिले ।इस दौरान छतो से महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान आकर्षक झांकियां निकाली गई। नगर को भव्य तरीके से झालरों से सजाया गया था। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष दिलीप साहू महामंत्री चंदन केसरी और रामलीला समिति के सभी सदस्य व पदाधिकारी मेला को संपन्न कराने में जुटे रहे। मेले में कोई अव्यवस्था ना हो इसके लिए उप जिला अधिकारी कुणाल गौरव, सीओ चौब सिंह, प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
मछलीशहर संवाददाता के अनुसार नगर में बुधवार की रात कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भरत मिलाप संपन्न हो गया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। एसडीएम और सीओ पूरे नगर में रात भर भ्रमण कर मेले पर नजर बनाए हुए थे।आपको बता दे कि भरत मिलाप का मुख्य कार्यक्रम नगर के सराय मोहल्ले में श्री आदशर््ा रामलीला समिति के तत्वाधान में हुआ।जहा पर एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में माता जगत जननी माता सीता समेत चारो भाइयों का मिलने होते ही जय श्रीराम का उद्घोष होने लगा और लोग पुष्पवर्षा करने लगे।जिसे देखने के लिए हजारों लोग मौजूद रहे।चारो भाईयो के मिलने होने के बाद एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया, सीओ अतर सिंह, कोतवाली प्रभारी यजुवेंद्र कुमार सिंह के अलावा रामलीला समिति के पदाधिकारियों द्वारा माता जानकी समेत चारो भाईयो की आरती उतारी गई।इसके बाद नगर में महासमिति की देखरेख में 14 चौकियों ने एक से बढ़कर एक पदशर््ान किया।सभी चौकियां बारी बारी से अपना पदशर््ान कर मेले में आए लाखों लोगों का दिल जीत लिया।इस दौरान महासमिति के अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल और उनके पदाधिकारियों द्वारा संपन्न कराया गया। चौकियों का पदशर््ान रात साढ़े नौ बजे शुरू होने के बाद पूरी रात चलता रहा। भरत मिलाप के दौरान रात में पूरे नगर को इलेक्ट्रानिक उपकरणों से दुल्हन की तरह सजाया गया था।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |