जौनपुर: गौशाला में हुआ नवनिर्मित आवास व चरनी का उद्घाटन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के कम्मरपुर स्थित गौशाले में नवनिर्मित आवास और चरनी का उद्घाटन बुधवार को प्रधान संघ अध्यक्ष राम प्रकाश दूबे के हाथों हुआ। इस दौरान पशु चिकित्सधिकारी समेत ग्राम प्रधानऔर प्रबुद्धजन मौजूद रहे। गांव स्थित गौशाले में गौवंशों के सापेक्ष आवास और चरनी की कमी थी। जिससे गौवंशों के रहने और खाने पर प्रतिकूल असर पड़ रहा था। जिसे संज्ञान में लेते हुए प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी डा. आलोक सिंह पालीवाल के सुझाव पर ग्राम प्रधान अनुजा सिंह ने गौशाला परिसर में नए आवास और अतिरिक्त चरनी का निर्माण कराया। बुधवार को प्रधान संघ अध्यक्ष रामप्रकाश दूबे के हाथों फीता काटकर उद्घाटन किया गया।प्रधान का आभार प्रकट करते हुए डॉ. पालीवाल ने बताया कि खानपान और रहन सहन की समस्या के कारण गौवंशों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा था। इसके बन जाने से गौवंशों के स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि प्रवीण कुमार सिंह, सेक्रेटरी जय प्रकाश मौर्य, सन्तोष कुमार दीक्षित, बृजेश कुमार शुक्ला, बबलू उपाध्याय समेत अन्य प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
![]() |
Advt. |