जौनपुर: खाद लेने के लिए उमड़े किसान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। क्षेत्र के ग्राम शहाबुद्दीनपुर स्थित पीसीएफ (रिसर्च सेवा केंद्र) गोदाम पर डी ए पी खाद लेने के लिए किसानों का रेला उमड़ पड़ा। उक्त गोदाम पर दो दिन पूर्व 500 बोरी डी ए पी खाद आयी थी। मंगलवार को 257 बोरी व बुधवार को किसानो को 243 बोरी खाद की बोरियां बांट दी गयी लेकिन अभी भी काफी किसान खाद पाने से वंचित हैं। किसानों को खाद की आवश्यकता को देखते हुए प्रत्येक दिन कम से कम पांच बोरी खाद बंटनी चाहिए।लेकिन खाद की किल्लत को देखते हुए काफी किसान पनी रवी की फसल की बुआई को लेकर काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। ग्राम पसेवां निवासी बड़े किसान बंटी सिंह व ग्राम डेड़ुवाना के बड़े किसान अनिल सिंह का कहना है कि खाद की किल्लत अगर इसी तरह बनी रही तो रवी की फसल के भविष्य पर ग्रहण लगने से इन्कार नहीं किया जा सकता।