नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर जौनपुर। बुधवार को बदलापुर तहसील अधिवक्ता संघ के लोगों ने एक आपात कालीन बैठक संघ के भवन में अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में संपंन हुई। जिसमें विभिन्न न्यायालयों में दो वर्षों से आदेश हेतु रखी गई पत्रावलियों पर तहसील अधिकारी द्वारा आदेश नहीं किए जाने तथा पूर्व में दाखिल दफा 24 की पत्रावलियों पर अवैध धन के इंतजार में प्रारंभिक पैमाइश नहीं कराए जाने का आरोप लगाते हुए आक्रोश व्याप्त किए। इस दौरान अधिवक्ता संघ के लोगों ने आपस में विचार विमशर््ा करते हुए निर्णय लिए कि यदि तीन दिन के अंदर आदेश हेतु दफ्तर में रखी गई दफा 24 की पत्रावलियों पर आदेश कर प्रारंभिक पैमाइश नहीं करवाई गई तो वह समस्त अधिवक्ता संघ न्यायिक कार्य बहिष्कार करेंगे। जिसके कारण क्षेत्र में विवाद व गोलीबारी की घटनाएं आम होती जा रही हैं। मांग किए हैं कि राजस्व निरीक्षक को दफा 24 हेतु दाखिल पत्रावली में अतिशीघ्र प्रारंभिक पैमाइश करने हेतु पत्र जारी करके पैमाइश करवाई जाए, तथा न्यायालय व नायाब निजर कार्यालयों में कार्यरत प्राइवेट कर्मचारियों को अभिलंब हटाया जाए,और माता-पिता के स्थान पर ड्यूटी कर रहे उनके लड़़कों को भी तत्काल हटाकर ड्यूटी करने वाले सरकारी कर्मचारियों को नियुक्त किया जाय,अन्यथा की दशा में बदलापुर तहसील अधिवक्ता संघ के लोग न्यायिक कार्य से बहिष्कार करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता पंडित अशोक कुमार त्रिपाठी,अधिवक्ता विष्णु दत्त शुक्ला, चंद्रशेखर यादव,संजय कुमार मिश्र, श्रीकांत मिश्र,लालचंद,मंगला प्रसाद, भीमशंकर,जितेंद्र वि·ाकर्मा, सुनील मिश्र,रविंद्र कुमार सहित आदि अधिवक्ता रहे।
0 टिप्पणियाँ