नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर जौनपुर। गौराबादशाहपुर कस्बा के बंजारेपुर स्थित शिवमंदिर परिसर में बुधवार को वोटर चेतना महा अभियान के तहत भाजपा धर्मापुर मंडल के कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मछलीशहर जिला उपाध्यक्ष बृजनारायण दुबे, अभियान संयोजक दिलीप त्रिपाठी आदि ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राधेश्याम वि·ाकर्मा तथा संचालन उमेश सिंह ने किया। नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर लल्लन प्रताप सिंह, मनोज सिंह, अजीत चौहान, तेजबहादुर सिंह, अजीत सोनकर, अभिमन्यु सिंह, कुमकुम मिश्रा, संतोष गुप्ता, लालबहादुर पाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ