जौनपुर: पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, साथी फरार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, सरपतहां पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में दो गिरफ्तार
शाहगंज जौनपुर। स्थानीय कोतवाली और सरपतहां थाने की पुलिस टीम की द्वारा क्षेत्र के बद्दोपुर पुलिया के पास चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग के जबाव में चली पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया। दूसरे को पुलिस ने दबोच लिया, जबकि तीसरा साथी भागने में सफल हो गया। क्षेत्राधिकारी शुभम तोंदी के मुताबिक रविवार की देर रात कोतवाली के निरीक्षक अपराध जय प्रकाश यादव, उप निरीक्षक जियाउद्दीन, विजय सिंह गौण, प्रभुनाथ व सरपतहां थानाध्यक्ष विनोद सिंह हमराहियों के साथ संदिग्ध वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान मजडीहां गांव की ओर से आ रही बाइक पर तीन लोगों को सवार देख पुलिस ने रोकना चाहा तो बाइक सवार एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। बाइक गिरते ही पुलिस ने घायल और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया। जबकि तीसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया। पकड़े गए बदमाशों में अजय भारती उर्फ जेपी पुत्र राकेश उर्फ नागसेन निवासी खम्हौरा थाना सरायख्वाजा घायल हुआ। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिलीप कुमार पुत्र लालजी निवासी कोहड़ा थाना सरायख्वाजा को गिरफतार किया गया। संगम यादव पुत्र तालुकदार निवासी अंगुरी पोखरा थाना खुटहन फरार हो गया। घायल अजय भारती पर भदोही, वाराणसी, जौनपुर, गाज़ीपुर, अयोध्या जिले में 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं। संगम यादव पर जिले के खुटहन, बदलापुर, लाइन बाजार, सरायख्वाजा, शाहगंज थाने में कुल 13 मामले दर्ज हैं, वहीं दिलीप पर शाहगंज में दो मामले पंजीकृत हैं। पकड़े गए बदमाशों के पास से बिना नंबर की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल, तमंचा, कारतूस, दो मोबाइल, विभिन्न बैंकों के आठ एटीएम कार्ड और 7150 रु पया नगदी पुलिस ने बरामद करने का दावा किया है।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |