जौनपुर: टीम ने 210 छात्रों का किया स्वास्थ्य परीक्षण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
आरबीएसके सोंधी की टीम ने छात्रों की स्क्रीनिंग कर किया जागरूक
खेतासराय जौनपुर। सोमवार की सुबह मिर्जा अनवर बेग इण्टर कालेज उसरहटा में स्वास्थ्य टीम ने 210 छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमे सोंधी की आरबीएसके के टीम ने छात्रों की स्क्रीनिंग किया। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत दो दिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प के पहले दिन छात्रों की विभिन्न बीमारियों की जाँच की गई तथा छात्रों को दवाएं वितरित की गई। स्वास्थ्य शिविर प्रभारी डॉ0 समरीन ने बताया कि उक्त विद्यालय में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें छात्रों की नेत्र जाँच, एनीमिया की जांच अस्थमा ह्मदय की जांच चर्म रोग की जांच की गयी, देखा गया कि छात्र पूर्ण रूप से स्वास्थ्य है या नही दौड़ने खेलने या पढ़ाई करने में छात्रों को कोई समस्या है कि नही एनीमिक छात्रों को आयरन की गोली वितरित की गयी साथ ही साथ छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर डा0 फैजान अहमद, मुख्य रूप से विनीता मौर्या, राधेश्याम टण्डन, मौजूद रहे। शिविर की देख रेख प्रधानाचार्य नौसाद अहमद ने किया।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |