जौनपुर: देवाकलपुर गांव के बांसफोर बस्ती में पहुंची एसडीएम नेहा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
डेंगू प्रकोप को देखते हुए एंटी लार्वा छिड़काव का दिया निर्देश
मुफ्तीगंज जौनपुर। एसडीएम केराकत नेहा मिश्रा ने स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के देवाकलपुर गांव के बासफोर बस्ती का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बस्ती के सभी लोगो से आवश्यक बिंदुओं पर जानकारी ली तथा बीडीओ को बस्ती में एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव कराने का निर्देश दिया। एसडीएम केराकत शनिवार को मुफ्तीगंज के देवाकलपुर गांव के बासफोर बस्ती में पहंुच गई। उन्होंने बस्ती में रह रहे महिलाओं से व परिवार के मुखिया से जानकारी ली। एसडीएम ने बस्ती के लोगो के लिए बीडीओ मुफ्तीगंज को एंटी लार्वा दवा का छिड़काव करने का निर्देश दिया। तथा लेखपाल को बस्ती में पहुचकर जानकारी लेने का निर्देश दिया। एसडीएम नेहा मिश्रा ने चौकी प्रभारी मुफ्तीगंज युगल किशोर राय को उनकी सुरक्षा के लिए मध्य रात्रि में पुलिस की गश्त करने का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीएम नेहा मिश्रा ने बस्ती के छोटे छोटे बच्चो को भी अपनी गोद मे लिया।एसडीएम नेहा मिश्रा ने बताया कि बस्ती के लोग रेलवे लाइन के किनारे रह रहे हैं। उन्हें सावधानी बरतने के बारे में समझाया गया तथा पुलिस को भी बस्ती में नियमित रूप से गश्त करने का निर्देश दिया गया। जिससे इन बस्ती के लोगो के साथ किसी प्रकार की कोई घटना न घट सके।