जौनपुर: एमएलसी बृजेश सिंह प्रिन्सू के नेतृत्व में निकली अमृत कलश यात्रा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
अमृत वाटिका में अपनी माटी होने का होगा सुखद एहसास: प्रिन्सू
चंदवक जौनपुर। स्थानीय विकास खंड में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा एमएलसी बृजेश सिंह प्रिन्सू के नेतृत्व में निकाली गयी। कलश यात्रा ब्लॉक मुख्यालय से आजमगढ़, गाजीपुर रोड से चौराहा होते हुए अमृत वाटिका पहुंच कर मिट्टी से भरा कलश रखा गया। इसके बाद एमएलसी बृजेश सिंह प्रिन्सू, पूर्व प्रमुख केडी सिंह व बीडीओ रेनू चौधरी ने अमृत वाटिका में पौधरोपण किया। मुख्य अतिथि बृजेश सिंह प्रिन्सू ने अपने संबोधन में कहा कि ब्लॉक, जिला, प्रदेश व देश की राजधानी दिल्ली में स्थित अमृत वाटिका में जब भी लोग पहुचेंगे तो उन्हें वाटिका में अपनी माटी होने का सुखद एहसास होगा। जिस प्रकार तिरंगा यात्रा जन जन का कार्यक्रम बना उसी प्रकार कार्यक्रम भी जन जनसहभागिता का अद्वितीय उदाहरण बना। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया। कार्यक्रम को भाजपा जिला मंत्री डॉ. महेंद्र प्रजापति, मंडल अध्यक्ष द्वय संजय पांडेय, संजय सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी जिला गन्ना विकास अधिकारी महेंद्र कुमार, एडीओ पंचायत अजीत कुमार, अशोक सिंह, प्रधान राकेश सिंह, मुकेश सिंह, राम दयाल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
मुफ्तीगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय खंड विकास कार्यालय के परिसर में आजादी के अमृत महोतसव मेरी माटी मेरा देश के कार्यक्रम के अन्तर्गत आये हुए सभी ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य बीसी सखी आशा बहुएं शिक्षिकाओं एवं बच्चों को सम्बोधित करते हौए मुख्य अतिथि बृजेश सिंह प्रिन्सू ने कहा कि पूरे देश से मिट्टी लाकर शहीदों के याद में कलश में रख कर जनपद से लखनऊ से दिल्ली कर्तब्य पथ अमृत वाटिका पर रखी जायेगी राष्ट्र के ऐकता अखंडता की भावना नारी सशक्तीकरण हेतु 33‡ का आरक्षण सदनो से पारित कराया गया। सभी विभाग द्वारा लगाए गये स्टाल का निरीक्षण किए मुख्य अतिथि ने मेरी माटी मेरा देश के कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं का गोंद भराई की बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा भी निकाला किया। इसी क्रम में विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रमुख बिनय सिंह ने कहा कि शिक्षा में परषदीय विद्यालयों का कायाकल्प करके शिक्षा का स्तर को उठाया गया रसुलपुर ओझैनिया, कम्पोजिट विद्दालय के बच्चो ने सांस्कृति कार्य क्रम किया बच्चो के कार्य क्रम प्रस्तुती की मुख्य अतिथि ने सराहना किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख उषा देवी खंड विकास धिकारी नन्दलाल कुमार, सेक्रेटरी अनूप दीक्षित, आलोक मिश्रा, आलोक सिंह, सुरेश कुमार, रविशंकर, प्रवीण सिंह, एडीओ पंचायत, एवं सभी ग्राम पंचायत अधिकारी, सभी प्रधान प्रतिनिधि श्याम सुंदर यादव, इटली प्रधान प्रतिनिधि भोला यादव, प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चन्द्रशेखर गुप्ता ने किया।
सरकोनी संवाददाता के अनुसार आजादी की मनौती के रूप में देश के स्वतंत्रता वर्ष में दया नारायण लीला समिति कबूलपुर की स्थापना की गई थी। समिति लगातार 76वें वर्ष में भी रामलीला के भव्य मंचन की तैयारियों में जुटी हुई है। रामलीला के निमित्त रविवार को कबूलपुर बाजार स्थित मंचन स्थल से जयघोष के बीच भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा को समाजसेवी ग्राम प्रधान ने भगवा ध्वज लहराकर रवाना किया। यह कल्याणपुर, जोगीबीर बाबा मंदिर, मशऊदपुर, नत्थनपुर, वीरभानपुर, नेहरु नगर, सैदपुर, गयासपुर, सखोर्इं, शिवपुर, बीबीपुर, हूंसेपुर, मोथहां आदि ग्रामों में भ्रमण कर वापस मंच पर पहुंची। यात्रा के दौरान जगह-जगह उत्साह से लबरेज ग्रामीणों ने आगवानी करते हुए फूल बरसाये। समिति के अध्यक्ष योगेश श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए आगामी 19 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाली रामलीला के बारे में विस्तार से अवगत कराया। संचालन महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने किया। शोभायात्रा के प्रभारी उमेश मिश्रा, सह निर्देशक अंकित श्रीवास्तव ने स्वागत किया। इस मौके पर अखिलेश सिंह, रोमी श्रीवास्तव, संजय यादव, अरविंद गुप्ता, भूपेश श्रीवास्तव, सुरेंद्र यादव, सोनू प्रधान, राम आसरे मिश्रा, विनय श्रीवास्तव, पिंटू श्रीवास्तव, विवेक सिंह, ज्ञानेश श्रीवास्तव, लोकनाथ प्रजापति, अजय बेनवंशी, बृजेश मिश्रा, प्रिंस श्रीवास्तव, दयाराम चौहान, दीपक चौहान, डा.आरएस नागर, दिनेश जायसवाल, अतुल सिंह, छोटू बेनवंशी, सूरज श्रीवास्तव, कृपाशंकर यादव, उमंग श्रीवास्तव, देव, श्रेयांश, विभु सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
जलालपुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र कस्बे के चौराहे से रविवार के दिन मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा का नेतृत्व भाजपा के पूर्व सांसद व एमएलसी विद्यासागर सोनकर एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह ने किया। कारगिल युद्ध में शहीद तेज बहादुर सिंह की धर्मपत्नी मीना सिंह का मुख्य अतिथि विद्यासागर सोनकर ने साल भेट करके सम्मानित किया। कलश यात्रा का समापन जलालपुर ब्लॉक में एक सभा के आयोजन के साथ हुआ जिसमें नोडल अधिकारी के रूप में अमित पाण्डेय खण्ड विकास अधिकारी महेन्द्र प्रसाद यादव, जटाशंकर सिंह, सुनील सिंह, माला सिंह, निर्भय सिंह, सुभाष सोनकर, रामलाल मौर्य, बोधन सिंह, ऋषिराज यादव, गुरु चरन तथा प्रिंस सिंह, रणविजय सिंह, राकेश सिंह, प्रभाकर, संतोष,अशोक सिंह, राजेश सोनकर, ग्राम विकास अधिकारी संजय सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों सहित आशा कार्यकत्री, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।