जौनपुर: रुस्तम-ए-यूपी बना अर्जुन पहलवान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सेवईनाला बाजार स्थित अखाड़ा पर रविवार को रु स्तम-ए-यूपी के लिए कुश्ती प्रतियोगिता हुई। यह कुश्ती प्रतियोगिता जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति के तत्वाधान में आयोजित रही। जिसमें पुरु ष पहलवान में आजमगढ़ का अर्जुन ने देवरिया के शनिराज को पराजित कर रु स्तम-ए-हिन्द बन गया। वहीं महिला पहलवान में मुजफ्फरनगर की अवन्तिका ने आगरा की सोनिया को पराजित कर रु स्तम-ए-यूपी बन गयी। रेफरी रविन्द्र यादव व केके यादव व निर्णायक राजेश यादव और संचालन वेदप्रकाश यादव ने किया। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक जगदीश नारायण राय और पूर्व चेयरमैन दिनेश टंडन ने फाइनल मुकाबला के लिए पहलवानों का हाथ मिलवाया। पहलवानों को मेडल, गदा, प्रमाणपत्र और नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। संघ के अध्यक्ष पहलवान केसरी सिंह व महासचिव राष्ट्रीय पहलवान सेना लालजी यादव ने संघ की तरफ से सभी का स्वागत व सम्मान किया। इस अवसर पर रामहित यादव, राजेश यादव, तेजबहादुर यादव, रामबदन यादव, लालबहादुर पाल, शशिकांत यादव, बांकेलाल, मोनू यादव, प्रमोद गौतम, फौजी अनिल यादव, विश्राम बिंद आदि उपस्थित रहे।