जौनपुर: गौराबादशाहपुर नगर पंचायत बोर्ड की हुई बैठक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर जौनपुर। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में बोर्ड बैठक सोमवार को अध्यक्ष सीतामनी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें विकास कार्यों पर चर्चा की गयी। अधिशासी अधिकारी डॉ. अनुपम सिंह ने बताया कि पिछली बोर्ड बैठक की कार्यवाही दोहराई गयी। जिसके बाद सभी सभासद ने मिलकर नगर पंचायत सीमांतर्गत बनी दुकानों पर नीलामी करानी एवं पुरानी दुकानों को खाली कराकर मरम्मत कराने का प्रस्ताव पास किया गया। साथ ही तीन सौ एलईडी लाइट एक सौ पोल और दो सौ डस्टबीन मंगाने का प्रस्ताव दिया गया। जिसको सभी सभासद ने सर्वसम्मति से पारित किया। सभासदों ने कोई और नया प्रस्ताव नहीं दिया। बैठक में सभासद मो. आसिफ, मो. तौफीक, देवेंद्र प्रताप पाल, मनीष कुमार, शीशवंश सिंह, अतीक अहमद, अजीत वि·ाकर्मा, मनोज यादव, सिकंदर यादव, नगमा बानो, सबीना अंसारी, अनुपमा भारती, सरिता देवी,छंगन सोनकर, लेखालिपिक टीएन सिंह, लिपिक हरेंद्र कुमार बिंद, नाहर यादव, रविंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।
![]() |
| Advt. |



