जौनपुर: ग्रामीणों ने श्रमदान कर लवायन गांव में की साफ सफाई | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शिकायत के बाद भी प्रधान व सफाईकर्मियों पर नहीं कोई असर
जौनपुर। खुटहन ब्लॉक के लवायन गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। बड़े मजे की बात तो यह है कि उक्त गांव में दो सफाई कर्मियों की तैनाती है लेकिन साफ सफाई ेके नाम पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। उक्त गांव निवासी अमित सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिला पंचायत राज अधिकारी को बजबजा रही नाली और गंदी सड़कों की साफ सफाई न होने संबंधित ज्ञापन दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव की सड़क नाली की सफाई प्रधान द्वारा सफाई कर्मी से नहीं कराई जा रही है जिससे गांव में काफी गंदगी हो गई है। बार बार प्रधान से शिकायत करने पर भी सफाई की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मौजूदा समय में डेंगू, चिकनगुनिया आदि संक्रमित रोग फैला हुआ है इसके बावजूद ग्रामसभा में सफाई कर्मी तैनात होने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जबकि भारत सरकार की मंशा के अनुरूप स्वच्छ भारत अभियान लगातार चलाया जा रहा है और ग्राम प्रधान व सफाईकर्मी मूकदर्शक बने हुए हैं। गांव में गंदगी की हालत बदतर होने के कारण गांव के कई महिला पुरूष व बच्चे स्वंय श्रमदान करके साफ सफाई कर रहे हैं लेकिन प्रधान और सफाई कर्मी के कानों पर जूं नहीं रेंग रहा है।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |