जौनपुर: असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरा धूमधाम से मना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
रावण के पुतला दहन के साथ गूंजा जय श्री राम का नारा
मेले में उमड़ी भीड़, लोगों ने की खरीदारी
जौनपुर। जिले में मंगलवार को दशहरा का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जगह जगह पर रावण का पुतला दहन कर लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाये और भगवान श्री राम, लक्षमण व हनुमान की आरती उतारी। नगर के राजा साहब पोखरे के पास देर शाम तक मेले में उमड़ी भीड़ ने इस पर्व को यादगार बना दिया। राजा अवनींद्रदत्त दूबे ने रावण के पुतले को दहन कर माहौल को यादगार बना दिया।
शाहगंज संवाददाता के अनुसार नगर का ऐतिहासिक दशहरे का मेला दशानन के पुतले के दहन के साथ सकुशल संपन्न हुआ। भगवान श्रीराम का रथ जैसे ही मेला क्षेत्र में पहुंचा समूचा मेला क्षेत्र जय श्री राम के नारे से गूंजने लगा। अतिथियों द्वारा प्रभु श्रीराम, भैया लक्षमण एवं भक्त हनुमान की आरती की गई तत्पश्चात रामलीला का मंचन शुरू हुआ, जिसमें राम रावण का भीषण युद्ध हुआ अंतत: असत्य पर सत्य की जीत हुई और रावण का वध हुआ। केंद्रीय पंडाल में पहुंचे पूर्व जिलाधिकारी दिनेश सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, ब्रिागेडियर परमजीत सिंह, चेयरमैन रचना सिंह, पूर्व चेयरमैन ओम प्रकाश जायसवाल, गीता जायसवाल, वीरेन्द्र सिंह बंटी, प्रदीप जायसवाल, उप जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी, तहसीलदार आदि अतिथियों का समिति के अध्यक्ष संदीप जायसवाल ने स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक सुशील सेठ बागी ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य यह है कि हम अपने आराध्य देव के चरित्र से परिचित हों उनके द्वारा बताए मार्ग पर चलें।
बक्शा संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत सड़ेरी एवं सुजियामऊ गांव में लगने वाला विजय दशमी पर्व का मेला संपन्न हुआ पिछले कई दशकों से लगने वाले मेले में बच्चे महिलाएं और युवाओं ने मेले में प्रतिभाग किया भगवान राम लक्ष्मण सीता हनुमान जी की झांकी निकाली गई जिसे देख बच्चे आनंदित हो रहे थे बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व के रूप में मनाए जाने वाले त्योहार और मेले में शामिल होने के लिए परदेस में मौजूद लोग भी घर चले आते हैं।
सिकरारा संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के खानापट्टी के जलपरी मैदान में मंगलवार को लगे ऐतिहासिक विजयदशमी मेले में खरीददारो की भीड़ उमड़ पड़ी। देर शाम आतिशबाजी मुकाबले के बाद ज्यों ही रावन के पुतले का दहन हुआ, मेला परिसर जयश्रीराम के उद्घोष से गुंजायमान हो गया। दिन में बारह बजे गांव के रामलीला मंच से भब्य शोभा यात्रा निकाली गई। भगवान राम, छोटे भाई लक्ष्मण के साथ रथ पर सवार हुए तो उनके दशर््ान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जयकारे के साथ शोभायात्रा गुलजारगंज के रामलीला मंच पर पहुंचा तो वहां रामलीला समिति के पदाधिकारी छोटेलाल हलवाई, चंदन जायसवाल सहित पदाधिकारियों व बाजारवासियो ने विधिवत पूजन अर्चन किया। शोभायात्रा वहां से सीधे मेला परिसर में पहुंची। देर शाम रथ पर सवार राम व लक्ष्मण का युद्ध होने के बाद रावण के पुतले का दहन हुआ। रामलीला समिति के प्रबंधक विजेता को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |