नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज जौनपुर। फलाहारी बाबा क्षेत्र में घूमकर सनातन धर्म का प्रचार किए। महीनों तक उन्होंने अन्न जल को ग्रहण नहीं किया। वे मूल रूप से राजस्थान के निवासी थे लेकिन उन्होंने सुजानगंज स्थित धीरदास पर समाधि ली। उक्त बातें राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने फलाहारी बाबा के समाधि स्थल के शिलान्यास के मौके पर कही। फलाहारी बाबा के शिष्य सुधीर महराज ने कहा कि बाबा जी आज भी सभी के ह्मदय में विराजमान है। उन्होंने हिम्मतनगर, नारीपुर, प्रेम का पूरा, सबेली में रहकर सनातन धर्म का प्रचार किया और लोगों को शिक्षा दी। बखोपुर गांव में मंगलवार को अखिलेश मिश्र ने अपने खेत में बाबा के समाधि स्थल का शिलान्यास किया। बहुत जल्द ही इसे बनाकर तैयार कर लिया जाएगा। आईजीओ ट्रस्ट द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। विंद्रेश पांडेय, अखिलेश मिश्र समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Ad |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ