नया सवेरा नेटवर्क
रातभर शहर में मूर्तियों के विसर्जन का सिलसिला रहा जारी
जौनपुर। आदिशक्ति मां जगत जननी दुर्गा जी की अंतिम विदाई मंगलवार रात भक्तों द्वारा जोश के साथ किया गया। पूरा नगर मां के जयकारे से गूँजता रहा। दशहरे के पावन पर्व पर मां दुर्गा की प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिए श्री दुर्गा पूजा महासमिति द्वारा नवदुर्गा शिवमंदिर सद्भावना पुल के पास विशाल शक्ति विसर्जन कुंड का निर्माण कराया गया जिसमें जनपद की लगभग 150 से अधिक प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। नगर के अहियापुर मोड़ से माँ की प्रतिमाओं को क्रमबद्ध तरीके से शोभायात्रा निकालकर विसर्जित कराया गया। इससे पूर्व शोभा यात्रा का पूजन अर्चन डॉ रजनीकांत द्विवेदी व निशाकांत द्विवेदी द्वारा कराया गया तत्पश्चात एडीएम राम अच्छेवर चौहान पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार सिटी मजिस्ट्रेट जय जल चौधरी महासमिति के अध्यक्ष अनिल अस्थाना द्वारा हरी झंडी दिखाकर व नारियल तोड़कर मूर्तियों को रवाना किया गया। शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ आगे बढ़ी और कोतवाली कंट्रोल रूम पर उपस्थित संरक्षक मंडल इंद्रभान सिंह इंदु सोभनाथ आर्य विनोद कुमार जायसवाल चंद्र प्रताप सोनी विंध्याचल सिंह श्रीकांत माहे·ारी अतुल गोपाल मिश्रा संतोष सिंह निखलेश सिंह ने संयुक्त रूप से मां की भव्य शोभायात्रा का आरती और पुष्प वर्षा कर स्वागत करते हुए शोभायात्रा को आगे रवाना किया। वहीं विभिन्न ग्रामीण अंचल में मां की प्रतिमाओं का विसर्जन लालजी यादव चंद्रशेखर गुप्ता गौरव यादव एवं दीपक श्रीवास्तव के दिशा निर्देश में सफलतापूर्वक कराया गया।
मुफ्तीगंज संवाददाता के अनुसार नवरात्रि में जगह जगह पर भक्तों के द्वारा नवदुर्गा प्रतिमा को स्थापित करके नौ दिन पूजा, अर्चना, भजन, कीर्तन आदि करने के बाद बुधवार को दशहरा में माता रानी का विसर्जन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए चौकी प्रभारी मुफ्तीगंज जुगल किशोर राय, उपनिरीक्षक विजय प्रताप सिंह हेड कांस्टेबल फुल कुमार द्विवेदी, सोहेल अहमद, सुजीत कुमार सिंह , सुनील कुमार पाल, कांस्टेबल निक्कू चौधरीएवं ललन राय, संतोष पांडे, पंकज वकील, जिया यादव, गोरख यादव, गोलू राय, सत्यम सोनी, हैप्पी, विशाल,आदि लोग मौजूद रहे।
मुंगराबादशाहपुर संवाददाता के अनुसार नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया जा रहा शारदीय नवरात्र महोत्सव तथा श्रीदुर्गा पूजा विगत सोमवार को शाम हवन-पूजन एवं कन्या पूजन के साथ सम्पन्न हुआ। मंगलवार को प्रात: ही विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों द्वारा मां दुर्गा की मूर्तियों को विसर्जन हेतु ले जाने के लिए भव्य शोभायात्राएं निकल गई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए उकनी स्थित विसर्जन स्थल पर ले जायी गई। इस अवसर पर श्रीदुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष एवं नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि गुप्ता, दीपक शुक्ला, इन्द्र मणि चौरसिया, राजीव कुमार केसरी, जितेन्द्र गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, अनिल कुमार गोलन, गणेश कुमार गुप्ता, ओंकार नाथ गुप्ता बच्चा, कृष्ण गोपाल जयसवाल, शैलेश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। प्रशासन की तरफ से एएसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम राजेश चौरसिया, सीओ अतर सिंह, एसओ त्रिवेणी सिंह, नायब तहसीलदार सूरज कुमार, राजस्व निरीक्षक श्री राम, सतहरिया चौकी प्रभारी सुरेश सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इसके पूर्व सुबह 9 बजे उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया , क्षेत्राधिकारी अतर सिंह , श्रीदुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष कपिल मुनि एवं महामन्त्री दीपक शुक्ला द्वारा संयुक्त रूप से विसर्जन घाट पर माँ दुर्गा का पूजन कर एवं नारियल तोड़कर विधिवत विसर्जन कार्य का शुभारम्भ किया गया। इसी क्रम में नगर के गुड़ाई मोहल्ले की 126 वर्ष पुरानी श्रीरामलीला का रावण पुतला दहन दशहरा नई बाजार के बहोरिकपुर में स्थित श्री मनोकामना सिद्ध दक्षिणमुखी हनुमान मन्दिर प्रांगण में बने रणभूमि में सम्पन्न हुआ । सायं काल की गोधूलि बेला में जैसे ही प्रभु श्री रामचन्द्र जी ने रावण के पुतले में धनुष से बाण चलाया उसमें अग्नि प्रज्वलित हो उठी और रावण का पुतला धू-धू कर जल उठा। इस अवसर पर अध्यक्ष रामलीला कमेटी पशुपतिनाथ गुप्ता, व्यापारी नेता राजीव गुप्ता , देवी प्रसाद गुप्त गुड्डु टंकी वाले, लक्ष्मण दल भरतमिलाप रोशनी कमेटी के अध्यक्ष आकाश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। नगर भ्रमण के दौरान रामादल का नगर में जगह-जगह पुष्पवर्षा एवं माल्यार्पण कर उत्सव मनाया गया।
AD |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ