नया सवेरा नेटवर्क
हत्या के 22 दिन बाद पुलिस को मिला आरोपी बब्लू
खेतासराय जौनपुर। मझौरा गांव के मत्स्य पालक की हत्या के वांछित इनामी बदमाश को तमंचा के साथ पुलिस ने रविवार को भुड़कुड़हा मोड़ से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश पर 25 हजार रु पए का इनाम घोषित था। पुलिस ने चालान न्यायालय भेज दिया। मझौरा गांव में सरकारी धन के दुरु पयोग की अधिकारियों से ग्राम प्रधान की शिकायत करने से नाराज बदमाशों ने 29 सितंबर की सुबह अबूजर उर्फ रु स्तम को जान से मारने की नियत से गोली मार दी थी। घायल अबूजर की घटना के चौथे दिन अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय ने बताया कि अबूजर की मृत्यु के बाद धारा 307 से धारा 302 में तरमीम कर 120 बी की धारा बढ़ा दिया गया था। घटना में अफरोज उर्फ बबलू उर्फ वसीम जाफर पुत्र हकीमुद्दीन, मो.आरिफ उर्फ गुड्डू पुत्र निजामुद्दीन, यासिर पुत्र शमशाद और एक अज्ञात आरोपित किए गए हैं। जिसमें मो.आरिफ उर्फ गुड्डू पुत्र निजामुद्दीन और यासिर पुत्र शमशाद निवासी मझौरा को घटना में प्रयुक्त पिस्टल और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अफरोज उर्फ बबलू उर्फ वसीम जाफर पुत्र हकीमुद्दीन फरार चल रहा था। इस पर 25 हजार रु पए का इनाम घोषित था। जिसे तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाश अफरोज उर्फ बबलू उर्फ वसीम जाफर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इसके विरु द्ध थाने में लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
0 टिप्पणियाँ