जौनपुर: ग्रामीणों के सहयोग से सड़क हुई गड्ढामुक्त | #NayaSaveraNetwork
![]() |
पूर्व की स्थिति में पानी में डूबी सड़क की दशा। |
नया सवेरा नेटवर्क
ढाई सौ मीटर सड़क पानी में रहती थी डूबी
केराकत जौनपुर। क्षेत्र के ग्राम तरियारी में पूरब दलित बस्ती होकर पचवर डगरा जाने वाले पीडब्ल्यूडी का गड्ढायुक्त सड़क को ग्रामीणों व कुछ समाज सेवियों ने आर्थिक सहयोग व श्रमदान कर गड्ढामुक्त कर दिया जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। मालूम हो कि तरियारी गांव से पचवर डगर पर जाने वाले पूरब बस्ती मार्ग लगभग ढाई सौ मीटर तक की सड़क गड्ढायुक्त हो चुकी थी। वर्षा के चलते गड्ढायुक्त सड़क पानी में डूबी रहती रही।
![]() |
गड्ढामुक्त सड़क बनाने के लिए श्रमदान करते ग्रामीण।
जिसके चलते उक्त मार्ग पर छात्र -छात्राओं व ग्रामीणों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। आए दिन सड़क दुर्घटना के शिकार होकर लोग काफी चोटिहिल होते रहे हैं। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों व प्रशासन से गड्ढायुक्त सड़क को गड्ढामुक्त बनाने की गुहार लगाते लगाते थक हार चुके थे लेकिन जब किसी ने कोई भी ध्यान नहीं दिया तो अंत मे थक हार कर कुछ ग्रामीणों ने गड्ढायुक्त सड़क को गड्ढामुक्त सड़क बनाने का बीड़ा उठा ही लिया। जिसका प्रतिफल रहा कि ग्रामीणों व कुछ समाज सेवियों ने भी अपना दरिया दिल दिखाकरआर्थिक सहयोग दिया और कुछ लोगों ने श्रमदान करके गड्ढायुक्त सड़क को गड्ढामुक्त बना दिया। गड्ढामुक्त सड़क बनाने में सहयोग देने वालों में ग्राम प्रधान ओमप्रकाश यादव, जिला पंचायत सदस्य उमा भारती पत्नी समाज सेवी पप्पू कुमार भारती, विकास,कर्मराज,सत्येन्द्र नाथ,जनार्दन उर्फ गुड्डू,राजेश यादव मास्टर,खर्चू राम,राहुल कुमार,रवि प्रकाश एडवोकेट,धर्मेंद्र कुमार एडवोकेट,समाज सेवी राम अवध औघड़ बाबा एवं छोटेलाल आदि का योगदान उल्लेखनीय है। ग्रामीणों का कहना है कि गड्ढामुक्त सड़क बनाने में लगभग डेढ़ लाख रु पए खर्च आए हैं। बहर हाल ग्रामीणों के इस पहल की क्षेत्र में काफी प्रशंसा की जा रही है।जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |