जौनपुर: तकनीकि शिक्षा समय की मांग:रमेश सिंह | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकलां जौनपुर। शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने कहा कि शिक्षा में तकनीकि का उपयोग समय की मांग है। वे मंगलवार को विकासखंड सभागार में परिषदीय विद्यालयों हेतु आयोजित टैबलेट वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार शिक्षा तथा शिक्षण पद्धति में अमूलचूल बदलाव लाने के लिए कृतसंकल्पित है। इसी सोच को आगे बढ़ाने के लिए परिषदीय विद्यालयों में टैबलेट वितरण किया जा रहा है। इस दौरान विकासखंड के कुल 105 विद्यालयों में प्रति विद्यालय दो टैबलेट के हिसाब से कुल 210 टैबलेट वितरित किया गया। कार्यक्रम में दुष्यंत मिश्रा, अजय मिश्रा, सतीश सिंह, अरविंद यादव आदि शिक्षकों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। संचालन पारस यादव ने किया तथा रणंजय सिंह, मनोज सिंह, त्रिवेणी बिंद, पंकज सिंह सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।


