जौनपुर: स्वदेशी एवं आत्मनिर्भर होना हर इंसान के लिए जरूरी:सत्येंद्र | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में गोष्ठी का हुआ आयोजन
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में ''नवाचार, उद्यमिता एवं स्वरोजगार विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी स्वावलम्बी भारत अभियान, स्वदेशी जागरण मंच एवं मोहम्मद हसन पी जी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत समन्वयक सत्येंद्र सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि आज नौकरियों विशेषकर सरकारी नौकरियों की तरफ युवा दौड़ रहा है जबकि नौकरियों की संख्या सीमित है, ऐसे में उद्यमिता और स्वरोजगार ही विकल्प है। मुख्य वक्ता ने अनेक सफल स्टार्टअप का उदाहरण देते हुए युवाओं से उद्यमिता की तरफ बढ़ने का आह्वान किया। विशिष्ट वक्ता स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत युवा प्रमुख विवेक कुमार ने सभा को स्वावलंबी भारत अभियान के उद्देश्य और कार्यशैली से परिचित कराया। वहीं मडि़याहूं पीजी कॉलेज के डॉ. विवेक कुमार मिश्र ने सभा को नवाचार, उद्यमिता एवम स्वरोजगार की अर्थशास्त्रीय अवधारणाओं से परिचित कराया एवं स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग का आह्वान किया। डॉ प्रशांत त्रिवेदी ने विषय के राजनीतिक पक्षों को उजागर किया। संचालन सहायक आचार्य डॉ. अब्बास खान ने किया। संगोष्ठी में महाविद्यालय के शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


