नया सवेरा नेटवर्क
स्वास्थ्य विभाग ने कहा मामला जांच का विषय
मीरगंज जौनपुर। क्षेत्र के बसेरवा गांव निवासी एक महिला की रहस्यमई बुखार से मौत हो गई। स्वजनो का दावा है कि डेंगू के चलते महिला की जान गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग इससे इंकार करते हुए कहा कि पीडि़त के घर स्वास्थ्य टीम भेजकर जांच कराई जाएगी कि महिला की मौत किस बीमारी के चलते हुई है। बसेरवा गांव निवासी कोटेदार भोलानाथ गुप्ता की पत्नी चंदा देबी 48 वर्ष पिछले तीन चार दिनों से बुखार से पीडि़त थी। उसका उपचार एक निजी हॉस्पिटल से कराया जा रहा था। शुक्रवार को अचानक तबियत बिगड़ने पर स्वजन उपचार के लिए उसे प्रयागराज ले जाया जा रहे थे कि उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मौत की सूचना पाते ही स्वजनो में कोहराम मच गया। उनका कहना है कि चंदा देबी का प्लेटलेट्स बहुत कम हो गया था, वह बुखार से पीडि़त थी। डेंगू की चपेट में आने से ही चंदा की मौत हुई है। उधर, सीएचसी अधीक्षक मछलीशहर डॉ. तपिस कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला की मौत डेंगू से हुई नही लगता है कोई अन्य कारण भी हो सकता है, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। टीम भेजकर जांच कराई जाएगी।
0 टिप्पणियाँ