नया सवेरा नेटवर्क
डीएम से मुलाकात कर लगायेगा न्याय की गुहार
तेजीबाजार जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कपूरपुर गांव निवासी सौरभ अब मायूस होकर शुक्रवार को साइकिल से जिलाधिकारी से मिलने के लिए रवाना हो गये हैं। सौरभ का आरोप है कि राजस्व लेखपाल राजेश यादव पुलिस से मिली भगत कर उसकी जमीन एवं सरकारी जमीन को कब्जा दिलवा रहे है। जिसके बाबत उच्च अधिकारियों को भी कई बार शिकायत करने के बावजूद भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। अब उसे इंसाफ मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं रही है। सौरभ का कहना है की कार्रवाई नही हुई तो वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर न्याय की गुहार लगाएगा। सौरभ का कहना है कि उसके पिता रोजी रोटी के सिलसिले से बाहर रहते है। वह गरीब परिवार से है। उसके पास पैसे नहीं है, पुलिस गुरु वार को उसे थाने उठा ले गई और उसे रात भर थाने में बैठाये रखा गया। आरोप है कि लेखपाल ने पुलिस को गलत सूचना दिया,उसने कई बार अधिकारियों को शिकायत की थी। अधिकारी उल्टा उसे ही दोषी बनाकर, उसे प्रताडि़त करने का काम कर रहे हैं। सौरभ ने कहा की न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगा, उसके जिमेदार लेखपाल व पुलिस होगी।
0 टिप्पणियाँ