जौनपुर: सांसद ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। सूरत -छपरा एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन नंबर 0965 अप व ट्रेन नंबर 0966 डाउन का स्थानीय रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को ठहराव होना प्रारंभ हो गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद मछलीशहर बीपी सरोज ने रेलवे स्टेशनपहुंचकर उक्त एक्सप्रेस ट्रेन को उपस्थित जनसमूह के बीच हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्री सरोज ने कहा कि मेरे अनुरोध पर केंद्रीय रेल मंत्री अ·ानी वैष्णो ने प्रशासनिक अधिकारियों को केराकत स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित करने का आदेश दिया था। एक नवंबर को गाजीपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 14611 अप व ट्रेन नंबर 14612 डाउन केराकत स्टेशन पर एवं उक्त ट्रेन तीन नवंबर को डोभी स्टेशन पर ठहराव होना सुनिश्चित हुआ है। इस अवसर पर अपर रेल मंडल प्रबंधक इन्फ्रा रोशन लाल,भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेश सिंह, मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, सोनिया गिरी, अजय सोनकर,राम मूरत सरोज,अजीत कुमार गुप्त एवं रणजीत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।