नया सवेरा नेटवर्क
स्वास्थ्य कल्याण व स्थानीय समस्याओं पर बच्चों ने बनाये प्रोजेक्ट
जौनपुर। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की जनपदस्तरीय प्रतियोगिता मंगलवार को नेहरू बालोद्यान इंटर कालेज में आयोजित की गई। मुख्य विषय स्वास्थ और कल्याण के लिए व स्थानीय समस्याओं पर आधारित बच्चे अपने प्रोजेक्ट्स तैयार करके प्रस्तुत किये। जिला समन्वयक डॉ. चन्द्रकला सिंह ने बताया कि बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करने के लिए पिछले 31 वर्षों से लगातार पूरे देश में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन संबंधित राज्यों में विज्ञान लोकप्रियकरण के क्षेत्र में सुप्रसिद्ध सरकारी एवं गैरसरकारी सस्थाओं के माध्यम से शिक्षा विभाग के समन्वयन में सतत किया जा रहा है जिसमें कई लाख बच्चे अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं का अध्ययन विज्ञान विधि से करके उसे समाधान करने का प्रयास करते है और उसके सतत दस्तावेजीकरण को विभिन्न स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में प्रस्तुत करते हैं, जिन्हें 'बाल वैज्ञानिक के रूप में सम्मानित किया जाता है। जिसमें 20 विद्यालयों की 62 टीमों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में शामिल प्रोजेक्ट के मूल्यांकन को डॉ.राज कुमार, डॉ. मनीष कुमार गुप्ता, डॉ. सुजीत चौरसिया, डॉ. श्रवण कुमार, डॉ. मनीष प्रताप सिंह मौजूद रहे। सह समन्वयक डॉ. सीडी सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया।
0 टिप्पणियाँ