जौनपुर: धर्मापुर में धूमधाम से निकाली गई अमृत कलश यात्रा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर जौनपुर। स्थानीय ब्लाक मुख्यालय में शनिवार को सरैया मोड़ से बैंड बाजे के साथ अमृत कलश यात्रा निकाली गयी। जो ब्लाक कार्यालय पर पहुंची। कलश यात्रा में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण हाथ में तिरंगा झंडा तथा बैनर लिये हुए थे। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद बीपी सरोज ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के समापन एवं स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर आम जनों में देश प्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से देश भर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सांसद ने ब्लाक परिसर में पौधारोपण किया। इस दौरान सांसद ने भूतपूर्व सैनिकों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शहीद के परिवारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। दो गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व दो बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया गया। विशिष्ठ अतिथि ब्लाक प्रमुख विमलेश यादव रहीं। बीडीओ कृष्णमोहन यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन उमेश सोनकर ने किया। इस मौके पर डीपीआरओ नत्थूलाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम वि·ाकर्मा, चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर, अजय प्रताप पाल, उमेश सिंह, दिलीप त्रिपाठी, एडीओ पंचायत लालजी राम, एडीओ आईएसबी रामराज प्रसाद, एडीओ एजी राम आजाद, सीडीपीओ अभिषेक द्विवेदी, पशु चिकित्साधिकारी डा. धर्मेन्द्र सिंह, वार्डेन शशिरानी, सचिव राजेश यादव, अखिलेश, अरविंद यादव, श्रुति गुप्ता, स्वतंत्र कुमार, विपिन राय, माता प्रसाद और सभी प्रधान मौजूद रहे।
![]() |
Advt. |