नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ.अजयपाल शर्मा ने तीन एसओ व दो उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है। चौकियाधाम पुलिस चौकी पर तैनात रोहित मिश्रा को जहां खुटहन थाने की कमान सौंपी गई है वहीं खुटहन में तैनात योगेंद्र सिंह को साइबर प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक उदय प्रताप सिंह थाना मीरगंज से प्रभारी थाना तेजी बाजार,निरीक्षक देवेंद्र सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना मीरगंज,उप निरीक्षक राम प्रवेश कुशवाहा थाना तेजीबाजार से प्रभारी मॉनिटिरंग सेल का प्रभारी बनाया गया है।
0 टिप्पणियाँ