नया सवेरा नेटवर्क
बरसठी जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के हंसिया गांव के पास रविवार की देर रात ड्यूटी कर वापस घर जा रहे बाइक सवार होमगार्ड की टैक्टर से दबकर मौत हो गई। मालूम हो कि, थाना क्षेत्र के ही पपरावन गांव निवासी विनोद कुमार सिंह (52) पुत्र कैलाश नाथ सिंह देर शाम मीरगंज थाने से ड्यूटी कर रात 8 बजे मियाचक बाजार से से वापस अपने घर जा रहे थे कि, इसी दौरान निगोह की तरफ से तेज रफ़्तार टै्रक्टर की चपेट में आ गए। लोगो ने पुलिस की सहायता से घायलावस्था में सीएचसी बरसठी ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्तिथि नाजुक देखते हुए चिकित्सको ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल जा ही रहे थे कि रास्ते मंे ही उनकी मौत हो गई। पुलिस रात में ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश में जुट गई।
0 टिप्पणियाँ