जौनपुर: अध्यापक यू डॉयस प्लस पर शीघ्र अपलोड करें डाटा:बीईओ | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: अध्यापक यू डॉयस प्लस पर शीघ्र अपलोड करें डाटा:बीईओ  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

अधूरे कार्यों को शीघ्र कराने का बीडीओ ने दिया आश्वासन

बीआरीस सभागार में प्रधानाध्यापकों की हुई बैठक

जौनपुर। खंड शिक्षा अधिकारी उदयभान कुश्वाहा ने कहा कि अध्यापक पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें और जो भी दिशा निर्देश उन्हें मिलते हैं उसका समय से अनुपालन करें। लापरवाही करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। वे सोमवार को बीआरसी सभागार में आयोजित प्रधानाध्यापकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यूडॉयस प्लस पर डाटा अपलोड करने मंे शीघ्रता दिखाएं और प्रेरणा पर बच्चों को वितरित की गई किताबों का विवरण भी अतिशीघ्र अपलोड करें। कहा कि कई विद्यालय रेड सूची में हैं इसलिए वे शीघ्र अपलोड की कार्रवाई पूर्णकर खुद को ग्रीन सूची में लाने का काम करें। शिक्षण व्यवस्था के बारे मंे बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक अध्यापक टाइम टेबल के हिसाब से कार्य करें ऐसा देखने को मिल रहा है कि कई विद्यालयों में एक ही अध्यापक  पूरे दिन एक कक्षा में ही कार्य करते हैं ऐसा बिलकुल नहीं होना चाहिए। प्रत्येक अध्यापक को प्रत्येक कक्षा आवंटित की जाये और  उसी के अनुसार वे शिक्षण कार्य करें। कक्षा में सहायक सामग्री का भरपूर उपयोग किया जाये। बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाये ताकि उन्हें अपनापन महसूस हो सके। प्रत्येक दिन बच्चों को होमवर्क देने के साथ विद्यालय बंद होने के बाद अभिभावकों से संपर्क साधा जाये। प्रत्येक कक्षा मे अवश्य रूप से निपुण तालिका लगाई जाये और उसमें प्रत्येक बच्चे का नाम अंकित कर जो बच्चे निपुण हो चुके हैं उन्हें निपुण दर्शाया जाये। इस मौके पर सभागार में मौजूद खंड विकास अधिकारी बक्शा ने कहा कि जिन विद्यालयों में कायाकल्प का कार्य अधूरा है या अभी नहीं किया गया है उसे शीघ्र ही कराने का प्रयास किया जायेगा। कई प्रधानाध्यापकों द्वारा अपने अपने विद्यालयों पर हो रही समस्याओं को खंड विकास अधिकारी के सामने रखा जिसे नोट करते हुए उन्होंने समाधान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उन्होंने बीआरसी की बाउंड्रीवाल निर्माण की घोषणा भी की और कहा कि दीपावली तक इस कार्य का शुभारंभ भी कर दिया जायेगा साथ ही उन्होंने बताया कि प्रत्येक विद्यालय में आरओ लगवाया जायेगा ताकि बच्चे शुद्ध पानी पी सकें जिसकी शुरूआत दस विद्यालयों से की जायेगी और उनकी सूची भी तैयार कर ली गई है। इस मौके पर एआरीप विष्णु शंकर सिंह, एआरपी राजेश प्रजापति, एआरपी चतुर्भुज यादव, तकनीकि विशेषज्ञ प्रवीण सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह, मनोज कुमार उपाध्याय, हसन अकबर खान, रेयाज अहमद, काशी प्रसाद वर्मा, मुनीश मिश्रा समेत सभी प्रधानाध्यापक मौजूद रहे। 

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नवरात्रि, दशहरा, दीपावली एवं डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



*Happy Navratri & Dussehra : MODERN WINGS PUBLIC SCHOOL KOPA, PATARAHI - JAUNPUR | REGISTRATION OPEN 2023-24 Nursery to Class IX & XI | Call Now : 7755003108, 9919212283, 9005454777 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ