जौनपुर: मतदाता पुनरीक्षण को लेकर एसडीएम ने बीएलओ को दिये निर्देश | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। मतदाता पुनरीक्षण के अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य को लेकर उपजिलाधिकारी ने तहसील सभागार में तहसील के सभी बीएलओ की एक महत्वपूर्ण बैठक किया। बैठक में उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने बताया कि 27 अक्टूबर से मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलेगा। जिसका प्रकाशन 5 जनवरी को किया जायेगा। उपजिलाधिकारी सुश्री मिश्रा ने बताया कि इस विशेष अभियान के दौरान सभी बीएलओ अपने अपने संबंधित बूथों पर आगामी 4 नवंबर, 5 नवंबर, 25 नवंबर, 26 नवंबर, 2 दिसंबर,एवं 3 दिसंबर को स्वयं बैठकर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य करेगें। इसके अलावा शेष दिन बीएलओ मतदाताओ के यहां डोर टू डोर पहुंच कर सर्वे कर छूटे हुए मतदाताओ को बढ़ाने का कार्य करेंगे। उपजिलाधिकारी ने बीएलओ को सख्त लहजे में निर्देश दिया कि कोई भी मतदाता छूटने नहीं चाहिए। साथ ही दिव्यांगों व महिलाओ को मतदाता बनाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि चुनाव आयोग के दिये दिशा निर्देशों के अनुपालन में कोई भी कमी अथवा लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर तहसीलदार मूसा राम, खंड शिक्षाधिकारी अखिलेश कुमार झा व कम्प्यूटर आपरेटर मुकेश कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।

%20%E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20A%20to%20Z%20%E0%A4%B8%E0%A4%AD%E0%A5%80%20%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%8F%E0%A4%A1%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A4%9F%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%9C%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%97%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%8F%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%209236196989,%209151640745%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)
