जौनपुर: सांड़ के हमले से वृद्ध की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय जौनपुर। विगत दिनों सांड के हमले से घायल वृद्धा की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। जिसकी चर्चा क्षेत्र में चल ही रह थी कि इसी बीच क्षेत्र के एक गाँव में शौच के लिए गांव से बाहर गए वृद्ध पर सांड ने हमला बोल दिया। जिससे वृद्ध की मौत हो गई, लगातार हो रही सांड के हमले के मौत से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के पोरई खुर्द गांव निवासी 75 वर्षीय छट्ठू राजभर पुत्र नेहूर गुरु वार की शाम शौच के लिए गांव के बाहर गए हुए थे। इसी बीच सांड ने तन्हा देख कर वृद्ध पर जानलेवा हमला कर दिया चीख पुकार सुनकर पहुंचे गांव वालों ने किसी तरह छट्ठू राजभर को सांड के हमले से बचाकर घर लाये इस दौरान वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। जब तक परिजन अस्पताल के लिए साधन की व्यवस्था करते तब तक घायल वृद्ध ने दम तोड़ दिया।