जौनपुर: ओम प्रकाश बने सपा के प्रदेश प्रवक्ता | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। क्षेत्र के ग्राम कुसैला निवासी ओमप्रकाश अंबेडकर को समाजवादी पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने पर सपा कार्यकर्ताओं में हर्ष देखा जा रहा है।नवनियुक्त सपा प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश अंबेडकर ने कहा कि संविधान बचाना मेरा मुख्य उद्देश्य होगा। भाजपा सरकार लोकतंत्र को कुचलना चाहती है और संविधान को मिटाने पर तुली हुई है।किन्तु सपा भाजपा के संविधान मिटाने की मंशा को किसी कीमत पर सफल होने नहीं देगी।ओमप्रकाश अम्बेडकर को सपा का प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने पर सपा केराकत विधान सभा अध्यक्ष नीरज पहलवान, सत्यनारायण यादव, विजयदत्त मौर्य, सुरेश यादव,पवन मंडल,वीरेंद्र यादव, चन्द्रजीत यादव, श्याम प्रकाश यादव, भानु प्रताप यादव एवं कमलेश यादव आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ओमप्रकाश अंबेडकर के प्रदेश प्रवक्ता बनने से निश्चित ही सपा को एक नयी ताकत मिलेगी।