जौनपुर: नगर के विकास के लिए कृत संकल्पित हूँ:कपिलमुनि | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: नगर के विकास के लिए कृत संकल्पित हूँ:कपिलमुनि  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। स्थानीय नगर का चौमुखी विकास ही मेरी प्राथमिकता है, जिसके लिए मैं कृत संकल्पित हूँ। उक्त बातें नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष कपिलमुनि ने शनिवार को शाम नगर की विद्युत व्यवस्था सुदृण करने हेतु 400 केवीए के ट्रान्सफार्मर एवं मोबाइल ट्राली तथा मुहल्ला कटरा और नई बाजार मुहल्ले में स्ट्रीट लाइट के लिए 62 केवीए के जनरेटर का लोकार्पण करने के बाद उपस्थित नगरवासियों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि नगर की जनता ने उन्हें जिस आशा और वि·ाास के साथ अपना अध्यक्ष चुना है वह उसकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगें। उन्होंने नगरवासियों से यह अपील भी किया कि यदि उन्हें नगर पालिका के स्तर से किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो वह बेजिझक उनसे मिलकर अपनी समस्या से अवगत करा सकता है उसकी उचित समस्या का तत्काल समाधान किया जाएगा। इसके पूर्व नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर द्वारा नगर में विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु 400 केवीए ट्रांसफार्मर एवं मोबाइल ट्राली तथा मोहल्ला कटरा एवं नई बाजार में स्ट्रीट लाइट हेतु 62 केवीए जनरेटर का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी, अवर अभियन्ता जलकल शिवानन्द वास्को, राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ला, लिपिक ज्ञानप्रकाश पटेल, ठेकेदार राजेश गुप्ता, वीरेन्द्र गुप्ता सहित सभासदगण, समस्त कर्मचारीगण एवं नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर | A to Z सभी प्रकार के एडवरटाइजिंग के लिए सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ