जौनपुर: मतदाता पुनरीक्षण के कार्य का करें निस्तारण:नेहा मिश्रा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। मतदाता पुनरीक्षणअभियान के मद्देनजर उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने तहसील के चारों विकास खंडों मुफ्तीगंज, केराकत,डोभी व जलालपुर विकास खंड के सभी बीएलओ ,एइआरओ एवं सुपरवाइजरों की एक बैठक कर फार्म 6,7 व 8 के संबंध में गुणवत्तापूर्ण तरीके से टारगेट देकर निस्तारण करने का निर्देश दिया। साथ ही वृद्ध मतदाताओं का (70 से लेकर120 वर्ष) के दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर मतदाताओं का सुपरवाइजर द्वारा स्वयं स्थलीय जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने, बीएलओ ऐप के क्रियान्वयन के संबंध में बीएल ओ को प्रशिक्षण देने हेतु शत प्रतिशत सर्वे पूर्ण करने हेतु एवं अभियान की तिथियों को दृषिगत रखते हुए प्रत्येक दशा में निस्तारण करने का भी उपजिलाधिकारी सुश्री मिश्रा ने निर्देशित किया। इस अवसर पर तहसीलदार मूसा राम, नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार यादव एवं कम्प्यूटरआपरेटर मुकेश कुमार यादव उपस्थित रहे। अंत में सभी बीएलओ को फार्म 6,7 ,8 भी उपलब्ध करा दिया गया।