जौनपुर: नवरात्र के पांचवे दिन मंदिरों में भक्तों की लगी रही कतारें | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पंडालों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था रही चाक चौबंद
मां के जयकारे से आसपास का इलाका हुआ भक्तिमय
जौनपुर। नवरात्र के पांचवे दिन मां शीतला चौकिया धाम एवं मैहर मंदिर में सुबह से देर रात तक दर्शन पूजन का सिलसिला जारी रहा। इन दोनों प्रसिद्ध मंदिरों में दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन में किसी प्रकार का व्यवधान न उत्पन्न होने पाये इसके मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। उधर नगर में स्थापित पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं विराजमान हैं। शाम ढलते ही पंडालों में भक्ति गीत के कैसेट बजने से आसपास का इलाका पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है। कुछ भक्त अपने अपने घरों में कलश की स्थापना कर विधि विधान से मां दुर्गा का पाठ करते हैं और कहीं कहीं देवी जागरण का भी कार्यक्रम देखा जा रहा है। यह सिलसिला नवरात्र के पहले दिन से ही शुरू हो गया है। खासकर मां चौकिया धाम में दर्शन पूजन के लिए आसपस के जिले के दर्शनार्थी भी अच्छी खासी संख्या में मत्था टेकने के लिए आ रहे हैं। कुछ श्रद्धालु तो मां शीतला चौकिया धाम में दर्शन पूजन करने के बाद सीधे मां विन्ध्यवासिनी के दरबार में मत्था टेकने के लिए रवाना हो जा रहे हैं। इन दोनों प्रसिद्ध मंदिरों में मुंडन संस्कार का भी कार्यक्रम हो रहा है। खासकर शुक्रवार को मुंडन संस्कार का कार्यक्रम कुछ ज्यादा ही रहता है क्योंकि इस दिन मां दुर्गा की उपासना का खास दिन माना गया है।