जौनपुर: प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे नहीं बजाने का निर्देश | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
थाना परिसर में बुलाई गई शांति समिति की बैठके
मीरगंज जौनपुर। दुर्गा पूजा को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक गुरु वार को संपन्न हुई। अध्यक्षता करते हुए थाना प्रभारी उदयप्रताप सिंह ने क्षेत्र के दुर्गा पूजा समिति के आयोजकों को आवश्यक प्रशासनिक निर्देश दिया।समितियों को मूर्ति विसर्जन के दौरान नशा व डीजे नहीं बजाने को लेकर जानकारी दी गई। शिवम सेवा समिति बसेरवा व देवी कृपा मित्र मंडल बभनियांव के समितियों द्वारा एक प्रश्न के जवाब में थानाध्यक्ष ने बैठक में शामिल प्रधानों व सम्भ्रांत लोगो से अपील करते हुए मूर्ति विसर्जन निदयों के बजाय तालाबों में करने के लिए कहा। उन्होंने प्रधानों से अपील करते हुए कहा कि दीपावली त्यौहार के लिए पटाखों की दुकानों व गोदामों को आबादी से दूर लगवाने में सहयोग करें। जहां पटाखों की खरीद या बिक्री हो, वहां फायर टेंडर के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। पटाखों की दुकान खुले स्थान पर हो। इस मौके पर आलोक उपाध्याय, विनोद पांडेय,भगत सिंह, विजय कुमार, सुभाष, अ·िानी, महन्थ उपाध्याय, राहुल जायसवाल, शारदा देबी प्रधान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
![]() |
AD |
![]() |
Ad |