जौनपुर: बाइकों की टक्कर में दो की मौत,तीन घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नेहरू नगर गांव के पास हुई घटना
सिरकोनी जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरूनगर से कुछ दूर पर दो बाइकों की आमने सामने टक्कर में दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी। तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। जफराबाद थाना क्षेत्र के खरचलपुर गांव निवासी अभिषेक कुमार 22 वर्ष पुत्र अमरनाथ तथा समोधी 68 पुत्र मुंसी एक बाइक से घर से कबुलपुर बाजार आ रहे थे। ऊक्त स्थान पर सामने से रामजी पुत्र सीताराम निवासी सैदपुर थाना जलालपुर अपनी बाइक से एक पांच वर्षीय मासूम तथा एक रिश्तेदार को बिठाकर कबुलपुर से घर जा रहे थे। बाइकों की रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनों बाइको के परखच्चे उड़ गये। दुर्घटना में समोधी तथा अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर थानाप्रभारी जलालपुर राजेश यादव मय फोर्स मौके पर पहुंचकर कार्यवाही में लग गए। पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया।


